लक्ष्मीपति इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, भोपाल (LIST) संस्थान द्वारा 3 से 5 जनवरी 2013 तक भोपाल के विद्यालयीन छात्रों के लिए
द्वितीय लक्ष्मीपति अंतर्विद्यालयीन एथलैटिक्स प्रतियोगिता 2012-13 का
आयोजन संस्थान के ट्रैक पर किया जा रहा है ।
स्पर्धा में गत वर्ष की लक्ष्मीपति
एथलैटिक्स की चैम्पियन कैम्पियन स्कूल, ओलंपियाड-2012 की चैम्पियन टीम
सेंट जोसेफ कान्वेन्ट ईदगाह हिल्स सहित 35 विद्यालयों के 850 प्रतिभागी भाग
लेंगे। यह स्पर्धा का दूसरा वर्ष है । अगले वर्ष से स्पर्धा को बड़ा रूप
देते हुए प्रदेश के अन्य शहरों के विद्यालयों को भी आमंत्रित करने की योजना
है।
तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में लक्ष्मीपति
इंस्टीट्यूट (LIST) एक
उभरता हुआ नाम है। जो कि संस्था के चेयरमेन श्री ओ.पी. बंसल जी के अथक
प्रयासों द्वारा सफलता के नित नये अध्याय लिख रहा है। संस्था के मेनेजिंग
डायरेक्टर इंजी. श्री शिव कुमार बंसल, चीफ ऐक्जि़क्युटिव डायरेक्टर इंजी.
श्री संजय बंसल
स्वयं भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों से एम.टैक कर चुके है जिनके
मार्गदर्षन से छात्रों के सर्वागिण विकास के लिये षिक्षण का कार्य किया जा
रहा है।
इससे पूर्व संस्थान द्वारा भोपाल शहर के छात्रों के लिए
विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताए आयोजित की जाती आ रही है । जिसमें फुटबाल,
क्रिकेट और एथलेटिक्स के स्पर्धाएं प्रमुख है। संस्थान के पास स्वयं का 400
मीटर का सिंडर ट्रैक है, जिसपर कि अंतर्विद्यालयीन स्पर्धाओं के अलावा
आरजीपीवी के नोडल व राज्य स्तर की एथलैटिक्स स्पर्धा आयोजित की जा चुकी है ।
स्पर्धा में भाग लेने के इच्छुक विद्यालय 8109016703, 8109016704 एवं
8109016718 पर संपर्क कर सकते है ।