भोपाल। इन्दौर में एक कॉलेज स्टूडेंट ने अपने साथ पढ़ने वाली एक युवती को पहले प्रपोज किया, फिर चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और एमएमएल बना लिया और फिर शुरू हुआ उसे ब्लेकमेल करने का सिलसिला जो लगातार 1 साल तक चलता रहा।
पिछले एक साल के दौरान उसके साथ क्या क्या गुजरा होगा, कल्पना से ही रूह कांप जाती है। मामला साइंस कॉलेज का है। स्टूडेंट रवि शर्मा ने अपनी ही क्लास में पढ़ रही एक युवती को पहले प्रपोज किया और जब उसने एक्सेप्ट कर लिया तो उसे पार्टी के बहाने बुलाकर चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया।
नशे में बेहोश युवती के साथ रेप किया और एमएमएस बना लिया और फिर पूरे 1 साल तक ब्लेकमेल करता रहा। अंतत: तंग आकर छ़ात्रा ने इन्दौर पुलिस को पूरी कहानी बताई। पुलिस ने आरोपी रवि शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। रवि का कहना है कि वो छ़ात्रा से प्यार करता है और शादी करना चाहता है।