क्लीनिक में सैक्स: हमीदिया के पूर्व MO को पब्लिक ने पीटा

दमोह. लोग डॉक्टर को भगवान् का दर्जा देते है और वही भगवान अगर लोगो की अस्मत से खेले तो इसे क्या कहियेगा ? दमोह के हिंडोरिया कसबे में प्रेक्टिस करने वाले एक MBBS डॉक्टर की डिस्पेंसरी से स्थानीय लोगो ने डॉ को आपत्ति जनक परिस्थितियों में एक युवती के साथ पकड़ कर जमकर पीटा और मुह काला कर दिया । ताज्जुब की बात है पुलिस ने डॉक्टर से पूछ ताछ की पर अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है ।

दिल्ली में दरिंदो की दरिंदगी का मुद्दा जब सारे देश में उवाल मार रहा है वही भगवान जैसा दर्जा पाने वाले डॉक्टर की करतूत से हर शख्स का सिर झुक जाये , बात दमोह के हिन्डोरिया कस्बे की है जहा प्रक्टिस करने वाले डॉक्टर को लोगो ने रंगे हाथो आपत्ति जनक हालत में एक युबती के साथ रंगरलिय मनाते हुए पकड़ा, जब डॉक्टर को पड़ोस के ही लड़की के साथ एसे हालातो में डॉक्टर के बिस्तर से पकड़ा तो लोगो का गुस्सा फूट पड़ा और सभी ने इस पर लात घूसों से बरसात कर दी ।

इतने से भी जब लोगो का मन नहीं भरा तो उन्होंने डॉक्टर का मुह काला कर लातो से जब तक पीटा जबतक बो बेहोश ना हो गया ।यहाँ तमाशा देखने वाला हर शक्श डॉक्टर की करतूत से आग बबूला था लोग इस घटना को शर्मनाक बता रहे है
जिस वक्त कुछ लोग डॉक्टर की गुस्से में पिटाई कर रहे थे उस बक्त बहार खड़े लोग उसकी डिस्पेंसरी का सामान तोड़ने में लगे हुए थे चाँद मिनटों में सैकड़ो तमाशबीन बाहर इखट्टे थे और पुलिस भी यहाँ पहुच गई फिर बेहोशी की हालत से होश में ल कर इस बदनाम डॉक्टर को पुलिस अपने साथ जलूस बनाकर थाने ले गई डॉक्टर अब बताता है की युबती से उसके पारिवारिक नाते है और इलाज के दौरान उसे चक्कर आने लगे तो उसे अपने बिस्तर पर लिटा दिया था ये जो तमाशा हुआ है किसी के बेह्काबे में हुआ है ।
शहजाद खान उर्फ डब्बू (स्थानीय निवासी हिन्डोरिया )
डॉक्टर की इस क्लिनिक में छपे शब्दों पर गौर करे तो ये MBBS तो है ही साथ में पूर्व में भोपाल के नामी अस्पताल हमीदिया में मेडिकल ऑफिसर रह चूका है,जब श्रीमान इतने बड़े पदों पर रह चुके है तो इस छोटे से कस्बे में जनाब क्या ये सब करने के लिए ही बैठे है हमें तो अब इनके एसे अव्धो और डिग्री पर भी शक होने लगी है । 

अब सुनते है पुलिस हिरासत में बैठे इस बेशर्म डॉक्टर की बात जो पहले से तो शादी शुदा है ही अब रंगे हाथो पकडे जाने के बाद कहता है की अगर लड़की उसकी वजह से बदनाम हुई है तो बो उससे शादी करके बीबी बनाने राजी है ।
डॉ,ए ,के,साहू (आरोपी डॉक्टर )
रंगरलिया मनाते हुए एक डॉक्टर को हमारे साथ आप सबने गौर से देखा डॉक्टर की जोरदार धुनाई हुई और पुलिस ने मोके पर पहुच कर इसे हिरासत में लिया ये भी सबने देखा पर पुलिस की नजर में ये कोई अपराध नहीं इसीलिए तो ना इन पर कोई मामला बना ना गिरफ्तारी हुई और जनाब चन्द घंटो में ही फिर इस समाज में नासूर बन शामिल हो गए ।पुलिस ने जब कुछ करा नहीं तो भला बो मिडिया के सामने बोले भी तो क्या, अब मामला मिडिया की शुर्खी में है तब चुपके चुपके पुलिस जरूर कुछ करके स्थति संभाल लेने की कोशिश में जुटी हुई है । साफ है इंसाफ के लिए जब कोई पुलिस को शिकायत ना करे तो भला क्यों पुलिस बिल्ली के गले में घंटी बांध कर आफत मोल ले,,,,,,,,एसे में अब हम कहे कैसे सुरक्षित रहे देश की महिलाये तो ये सरासर बेमानी होगी ,,,,,,,,अगर सुरक्षित रहना चाहे महिलाये तो शिकायत के लिए आगे तो आना ही होगा ।







#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });