RES में 5000 नये पद

भोपाल। मंत्रि-परिषद् ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के ढाँचे को सुदृढ़ करने के लिए इसमें 5,125 नवीन पद स्वीकृत किए। ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न संगठन/योजनाओं में इन पदों से प्रतिनियुक्ति पर पदस्थी की जाएगी। इनकी वेतन व्यवस्था इन संगठन/योजनाओं तथा राज्य मद से की जाएगी।

विकास आयुक्त कार्यालय में मुख्य अभियंता के स्थान पर प्रमुख अभियंता का पद स्वीकृत किया गया। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा में मुख्य अभियंता के 3 क्षेत्रीय, कार्यालय जबलपुर, इंदौर और भोपाल, 17 नवीन कार्यपालन यंत्री कार्यालय तथा 30 नवीन उप संभागीय कार्यालय स्वीकृत किए गए हैं।

ग्रामीण यांत्रिकी सेवा में सृजित किए जा रहे उप यंत्री के 2738 नवीन पद में से 80 प्रतिशत अर्थात 2190 पद की नियुक्ति 'अल्प अवधि सेवा भर्ती नियम' बनाकर की जाएगी। उप यंत्री के 548 तथा सूचना प्रौद्योगिकी के 669 पद को संविदा के आधार पर भरा जाएगा। सृजित किए जा रहे नवीन पदों एवं पूर्व से रिक्त पदों को विभागीय भर्ती नियमानुसार, सीधी भर्ती और पदोन्नति से भरा जाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });