दमोह। रेलों में घूमते RPF के जवान, ट्रेन में बैठी महिलाओं और यात्रियों को यह जताने के लिए गश्त करते हैं कि आप सुरक्षित सफर कर रहे हैं, लेकिन इनका असली चेहरा उस समय सामने आ गया जब लोगों ने RPF के जवान को एक महिला के साथ सेक्सुअल रिलेशन बनाते हुए पकड़ लिया। जवान उस महिला के साथ सैक्सुअल रिलेशन इसलिए बना रहा था क्योंकि महिला रेलों में अवैध रूप से अमरूद बेचती थी और RPF का हफ्ता देने में असमर्थ थी।
आपको बता रहे है रविवार की दोपहर शहर के लोको वार्ड स्थित रेलवे
क्वाटर की ऐसी वारदात जहां आरपीएफ का जवान एक महिला को अपनी हवस का शिकार
बना रहा था और पकड़े जाने पर इस शादीशुदा ने कारनामों को रजामंदी का नाम
देकर बचना चाहा कारनामें की खबर पड़ोसियों को लग गई और उन्होने इसकी
जानकारी मीडिया और पुलिस तक पहुंचा दी।
रविवार के दिन बांदकपुर निवासी एक महिला घर से यह कहकर निकली कि वह
रेल गाड़ियों में रोजाना की तरह आज भी अमरुद बेचने जा रही है और बांदकपुर
स्टेशन से चली यह महिला दमोह स्टेशन पर पदस्थ आरपीएफ के जवान एस.पी. सिंह
के बहकावे में आकर उसके घर पहुंच गई और आरपी सिंह अपनी बुरी मंशा को पूरा
करने लगा।
महिला को क्वाटर के भीतर जाता कई आसपास के लोगो ने देखा लेकिन
अधिक समय बीत जाने के बाद पड़ोसियों ने इसकी जानकारी को मीडिया कर्मी तक
पहुंचा दी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा महिलाआरपीएफ के
जवान एस.पी. सिंह के बेड पर थी। पहले तो आरोपी सिंह ने मामले को टालने का
प्रयास किया लेकिन बात आग की तरह फैल गई और मौके पर लोगो को हुजूम एकठ्ठा
हो गया।
रजामंदी का बहाना
एस.पी. सिंह को जब यह कारनामा करते रंगे हाथों पुलिस ने पकड़ा तो वह अपनी सफाई में कहने लगा कि वह महिला की रजामंदी से इस अंजाम तक पहुंचा, वहीं महिला भी सिंह की इस बात पर अपनी अस्पष्ट सहमति देती नजर आई। मौके पर पहुंचे कोतवाली टीआई आर.के.सोनी ने दोनो को हिरासत में लेते हुए कोतवाली ले गए।