भोपाल। लालघाटी स्थित रामानंद आश्रम कॉलोनी में रहने वाले एसबीआई के एजीएम के मकान में घुसकर बदमाशों ने करीब चार लाख रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। बदमाश दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। कॉलोनी में बीते हफ्तेभर के भीतर चोरी की यह दूसरी बड़ी वारदात है, लेकिन पुलिस बदमाशों का सुराग नहीं लगा सकी है।
रामानंद आश्रम कॉलोनी, लालघाटी निवासी ४९ वर्षीय विकास पिता प्रेमनारायण शर्मा मुंबई स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बतौर एजीएम पदस्थ हैं। मकान की जिम्मेदारी पड़ोस में रहने वाले भाई प्रशांत को देकर वह परिवार समेत मुंबई में रहते हैं।
प्रशांत ने बताया कि सोमवार सुबह वह गाड़ी ले जाने के लिए जब भाई के घर पहुंचे तो देखा दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाने पर पता चला कि बदमाश एलसीडी, गैस सिलेंडर, सोने-चांदी के जेवर और नए नोट की दस-दस की गड्डियां समेत करीब चार लाख का माल गायब था। विकास को फोन पर बताने के बाद उन्होंने फौरन वारदात की सूचना कोहेफिजा पुलिस को दी और चोरी का मामला दर्ज करवाया।