भोपाल। धार कलेक्टर सीबी सिंह ने असि. कमिश्नर आदिवासी विकास के नाम कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आरोप है कि उन्होंने समय पर अपनी जिम्मेदारियां पूरी नहीं की एवं लापरवाही बरती।
कलेक्टर श्री सी बी सिंह ने बताया कि आयुक्त आदिवासी विकास म.प्र. ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास धार श्री नीलेश रघुवंशी को कारण बताओं नोटिस जारी किया है तथा 7 दिवस के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
उन्होने बताया कि आदिवासी विकास विभाग द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति तथा पिछडावर्ग के बैकलॉग/कैरीफारवर्ड पदो के लिए विशेष भर्ती अभियान के तहत समय सीमा में कार्यवाही सुनिश्चित की जानी थी तथा अपेक्षा की गई थी कि प्रकरण निर्धारित प्रपत्र में जानकारी दो दिवस के भीतर भिजवाना सुनिश्चित करें, किन्तु उनके द्वारा जानकारी समय से उपलब्ध नहीं कराई गई तथा वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों की अवहेलना कर लापरवाही व उदासीनता बरती है।