भोपाल। विभागीय बेवसाइट पर डाटा अपलोड नहीं करने वाले बीआरसीसी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस सीधी जिले के कलेक्टर द्वारा जारी किया गया।
मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के वेब पोर्टल में वार्षिक एवं मासिक शाला स्तरीय वास्तविक डाटा फीडिंग नही कराने पर आशुतोष कुशवाहा विकासखण्ड स्त्रोंत समन्वक रामपुर नैकिन को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है।
कलेक्टर डॉ मसूद अख्तर ने कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर लेख किया है कि क्यों न म.प्र.सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 10 (तीन) के तहत दो वेतन वृद्धियॉ असंचयी प्रभाव से रोक दी जाए। स्पष्टीकरण जबात 17 दिसम्बर तक दिए जाने के निर्देश दिए गए है।