इंदौर। शनिवार की सुबह खुड़ैल थानांतर्गत देव गुराड़िया के पास मिले बच्ची के शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक किशोरी 16 जनवरी को लसूड़िया थानांतर्गत बापू गांधीनगर से गुम हुई थी, जिसकी तीन दिन बाद लाश मिली।
खुड़ैल थाना प्रभारी रणविजयसिंह भदौरिया ने बताया कि मृतक बच्ची 12 वर्षीय आरती पिता मांगीलाल भदौरिया निवासी 109 बापू गांधीनगर लसूड़िया है। वह 16 जनवरी को गायब हुई थी, जिसकी रिपोर्ट लसूड़िया पुलिस थाने में 17 जनवरी को दर्ज है। भदौरिया के मुताबिक, उसकी हत्या बाहर किए जाने की संभावना है और साक्ष्य छुपाए जाने के मकसद से शव यहां फेंका गया है। थानाप्रभारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद कहा जा सकेगा कि उसके साथ बलात्कार हुआ है या नहीं। पीएम रिपोर्ट रविवार सुबह मिलने की उम्मीद है।
16 जनवरी को आरती की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसकी बड़ी बहन पूजा ने लसूड़िया थाने में लिखवाई थी। उसके पिता मांगल्या स्थित इंडियन आइल डिपो में डीजल टेंकर चलाते हैं। खुड़ैल पुलिस ने शव उसके परिजनों को अपराह्न में सौंप दिया। परिजनों द्वारा उसका अंतिम संस्कार कर दिए जाने की खबर है।