2006 में मिली पवार की घुड़की ने बनाया शिवराज को 'सरताज'

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज एक रहस्योद्धाटन करते हुए बताया कि कृषि के लिए मध्यप्रदेश को मिला पुरस्कार तत्कालीन मंत्री शरद पवार की घुड़की का परिणाम है। यदि उन्होंने उस दिन बेरुखी न दिखाई होती तो शायद जीतने की जिद न ठानी गई होती। 

मामला 2006 का है। अपने सम्मान समारोह के दौरान सीएम ने इस प्रसंग को बयां किया। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में गेंहू की कमी थी और जब वो तत्कालीन केन्द्रीय मंत्री शरद पवार से गेंहू मांगने गए तो उन्होंने घुड़की देकर भगा दिया। 

उनकी वो बेरुखी शिवराज सिंह को चुभ गई और तभी से वो मध्यप्रदेश को एग्रो स्टेट बनाने के लिए जुट गए। उन्होंने अपने कई कार्यक्रम इस सपने को पूरा करने के लिए निरस्त किए और काफी समय भी दिया। उनकी व्यक्तिगत रुचि के चलते अधिकारियों की दौड़धूप भी शुरू हुई और अंतत: मध्यप्रदेश को वह सफलता मिल ही गई जिसका संकल्प शिवराज सिंह ने 2006 में लिया था। 

कभी कभी बड़ों द्वारा बनाया गया मजाक, जूनियर्स को जीतने की जिद में ला देता है। इस मामले में भी ऐसा ही हुआ। हम तो इस प्रसंग पर केवल इतना ही कहेंगे, 

धन्यवाद शरद पवार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!