अध्यापक मोर्चा: 26 जनवरी तक वेट एंड वॉच

भोपाल। संयुक्त मोर्चा का विरोध तो चल रहा है, लेकिन फिलहाल किसी विस्फोट की उम्मीद नहीं है। प्रदेश के ज्यादातर अध्यापक 26 जनवरी तक वेट एंड वॉच की स्थिति में हैं। वो देखना चाहते हैं संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने सीएम से जो चर्चा की है उसका परिणाम क्या होने वाला है। 

मध्यप्रदेश के ज्यादातर संविदा शिक्षक एवं अध्यापक सीएम की उस घोषणा के बाद आदेश जारी होने का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें सीएम ने वेतनवृद्धि की बात कही थी। वो देखना चाहते हैं कि सीएम की ओर से जारी होने वाला यह आदेश किन शब्दों में जारी होता है और क्या यह आदेश उनके साथ न्याय करेगा। 

इधर संयुक्त मोर्चा के खिलाफ उठी चिंगारी भी तेज होती जा रही है। कर्मचारी राजनीति में सक्रिय सभी के सभी अध्यापक एक दूसरे से संपर्क बनाए हुए हैं। जहां एक ओर विरोधी लामबंद हैं तो संयुक्त मोर्चा की समर्थक टुकड़ी भी तेजी से सक्रिय हो गई है। 

देखना रोचक होगा कि अध्यापकों की यह राजनीति 26 जनवरी तक आदेश जारी करवा पाती भी है या...? लेकिन इतना तय है कि यदि संयुक्त मोर्चा के नेता 26 जनवरी तक आदेश जारी नहीं करवा पाए तो आंदोलन जब होगा तब होगा, लेकिन संयुक्त मोर्चा का बहिष्कार जरूर तत्काल हो जाएगा। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!