भोपाल। भोपाल का उभरता स्टार प्रियांश तिवारी अब इंटरनेशनल स्टार होने जा रहा है। उसका थाईलैंड शो 5 जनवरी को होने जा रहा है।
वर्तमान में प्रियांश माउंट कार्मल 9वी स्कूल के स्टूडेंट हैं। प्रियांश के पिता प्रमोद तिवारी पेशे से सिविल इंजीनियर एवं मां माया तिवारी हाउसवाइफ है।
हम प्रियांश के बारे में ज्यादा कुछ न बताते हुए सीधे प्रियांश के वीडियो शेयर कर रहे हैं। आप खुद देख लीजिए अपने प्रियांश का परफार्मेंस:-