भोपाल। इंसानियत को शर्मशार करती यह खबर मध्यप्रदेश के खरगौन से आ रही है। यहां अपने दो भाईयों के साथ बकरी चरा रही 7 साल की मासूम आदिवासी बालिका पर एक बदमाश ने हमला किया। दोनों भाईयों को वहां से भगाया और रेप किया। बाद में वो बालिका को निवस्त्र फेंककर भाग गया।
रूह कंपा देने वाला यह मामला खरगौन जिले सुलगांव का है। यहां मात्र 7 वर्ष की मासूम आदिवासी बालिका अपने दो भाईयों संजय 12 वर्ष एवं रविन्द्र 14 वर्ष के साथ बकरियां चरा रही थी कि एक बदमाश आया और उसने तीनों बच्चों की पिटाई लगाई। इससे घबरा कर दोनों भाई वहां से भाग गए जबकि बहन वहीं रह गई।
बदमाश पलासिया रोड के पास बने एक तालाब के पास उसे ले गया वहां उसके साथ रेप किया और निवस्त्र करके उसे वहीं फेंककर भाग गया। जंगल से भागकर गांव पहुंचे भाईयों ने घरवालों को जब यह बात बताई तो गांव वाले उसे जंगल में तलाशने गए। करीब दो घंटे की तलाश के बाद मासूम बिना कपड़ों के सिसकते हुए मिली।
ग्रामीणों ने पुलिस थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई परंतु समाचार लिखे जाने तक आरोपी का कोई पता नहीं चल सका था।