भोपाल। खबर भिंड से आ रही है। यहां गोहद इलाके में सर्दियों से बचने के लिए केंपफायर के आसपास जमा हुए 10 लोग उस समय जख्मी हो गए जब अचानक केंपफायर में विस्फोट हो गया। घायलों में 2 की हालत गंभीर बताई गई है।
प्राथमिक सूचना मिली है कि गोहद में ग्रामीण सर्दी से बचने के लिए अलाव जलाकर जमा हुए थे कि अचानक उसमें तेज धमाका हो गया और आसपास मौजूद सभी 10 ग्रामीण घायल हो गए। घायलों में 2 की हालत गंभीर बताई गई है जिन्हें ग्वालियर रिफर किया गया है।