भोपाल। मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने के होर्डिंग आज पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बने हुए हैं। उन्होंने इन होर्डिंग्स में लोगों को नए साल की बधाई नहीं दी बल्कि शिवराज सिंह ने NRHM के तहत मिले 8610 करोड़ रुपए का हिसाब मांगा है।
जनता पूछती है जवाब दो शीर्षक के इन होर्डिंग में भाजपा सरकार के कार्यकाल में केंद्र सरकार से राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन NRHM के तहत मिली इस राशि का हिसाब मांगा गया है।
राजधानी के हबीबगंज स्टेशन, बोर्ड ऑफिस, रोशनपुरा और पोलीटेक्निक चौराहा पर लगे इन होर्डिंग में अखबारों की कतरनें लगा कर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की दुर्दशा दिखाई गई है। अजय सिंह ने बताया कि कांग्रेस विधायक दल की तरफ से यह होर्डिंग हर जिले में लगाए गए हैं।
सनद रहे कि यह वही NRHM की रकम है, जिसके चलते उत्तरप्रदेश में मायावती सरकार के कई अधिकारियों की मौत हुई और अंतत: मायावती सरकार भी जाती रही। समय समय पर मध्यप्रदेश में भी NRHM घोटाले की बात उठती रही है परंतु सरकारी दबाव में मध्यप्रदेश की मीडिया ने कभी इस मामले को प्रमुखता से नहीं उठाया। शायद यही कारण है कि अंतत: नेता प्रतिपक्ष को होर्डिंग लगाने पड़े।