भोपाल। भोपाल के सबसे व्यस्ततम बाजार एमपी नगर में आज दिनदहाड़े, सरेराह बदमाशों ने एक BJP विधायक की गाड़ी से 4.30 लाख रुपए उड़ाए और भाग गए। वारदात के समय विधायक गाड़ी में मौजूद नहीं थे।
रायसेन जिले की सिलवानी विधानसभा के विधायक देवेन्द्र पटेल ने अपने अकाउंट में 4.30 लाख रुपए जमा कराने के लिए अपने रिश्तेदार बागरोद, विदिशा निवासी 33 वर्षीय संतोष पिता मान सिंह पटेल बूड़ी बागरोद ग्रामपंचायत के सरपंच हैं को भोपाल भेजा था। गाड़ी में रुपयों से भरा बैग रखा था और गाड़ी एमपी नगर में इंडस बैंक के सामने थी कि तभी बदमाशों ने उन्हें नोट गिरने का चकमा दिया और गाड़ी में रखा नोटों से भरा बैग लेकर भाग गए।
भरे बाजार में हुई इस घटना ने पूरे भोपाल में सनसनी मचा दी है। भोपाल के कमर्शियल एरिया एमपी नगर जहां प्रतिदिन करोड़ों का कारोबार होता है और लगभग हर बैंक की ब्रांच मौजूद हैं, मैं इस तरह की घटना ने पुलिस के लिए नया सिरदर्द पैदा कर दिया है। पुलिस ने भोपाल की नाकेबंदी कर बदमाशों की सर्चिंग शुरू कर दी है।