भोपाल। सिंगरौली में सहकारिता चुनावों के दौरान चल रहीं धांधली के खिलाफ ग्रामीणों ने कलेक्टोरेट का घेराव कर दिया है। विधायक रामचरित्र भी उनके साथ हैं एवं उन्होंने सहकारिता उपायुक्त को जमकर खरी खोटी सुनाई।
सिंगरौली में सहकारिता चुनावों में धांधली को लेकर हंगामे का आज दूसरा दिन है। ग्रामीणों ने आज सुबह से ही कलेक्टोरेट पर हंगामा शुरू कर दिया। स्थानीय विधायक रामचरित्र ने भी इस मामले में ग्रामीणों का समर्थन करते हुए सहकारिता आयुक्त को जमकर खरीखोटी सुनाई।
सहकारिता से जुड़े ग्रामीणों का आरोप है कि सहकारिता चुनावों में प्रक्रियाओं तक का पालन नहीं किया जा रहा। वो हर हाल में सहकारिता चुनाव निरस्त कर पुन: चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ कराना चाहते हैं। सनद रहे कि सिंगरौली में 3 जनवरी को चुनाव होने हैं एवं आंदोलन तेज होता जा रहा है।