भूरिया की मांग: नरोत्तम को बर्खास्त करो

भोपाल।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं कांतिलाल भूरिया ने वर्ष 2008 के विधान सभा चुनाव के दौरान चुनाव खर्च का गलत हिसाब प्रस्तुत करने के आरोप में चुनाव आयोग द्वारा स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा को कल कारण बताओ नोटिस दिया जाने पर उनसे मंत्री पद से तत्काल इस्तीफे की मांग की है। 

उन्होंने कहा है कि इस कारण बताओ नोटिस से यह सिद्ध हो गया है कि चुनाव खर्च के मामले में श्री मिश्रा ने चुनाव आयोग के सामने झूठ बोला है। ऐसी दशा में उन्हें मंत्री के उच्च संवैधानिक पद पर एक मिनट भी बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है।

मुख्य मंत्री शिवराजसिंह चैहान से आग्रह किया है कि यदि नरोत्तम मिश्रा स्वतः अपना पद नहीं छोड़े तो मंत्री पद की गरिमा को अक्षुण्ण रखने के लिए मुख्य मंत्री चुनाव आयोग के कारण बताओ नोटिस का संज्ञान लेकर उनको अपने मंत्रि-मंडल से तत्काल बर्खास्त करके संविधान की भावनाओं का सम्मान करें।

श्री भूरिया ने कहा है कि नरोत्तम मिश्रा के लिए मंत्री पद से तत्काल इस्तीफा देना इस कारण भी आवश्यक हो गया है कि वे विधान सभा में और विधान सभा के बाहर नैतिकता की दुहाई देते नहीं थकते। प्रदेश की जनता लोकायुक्त पद श्री पी.पी. नावलेकर की नियुक्ति पर कांगे्रस के विरोध के प्रसंग में श्री मिश्रा की भूमिका को भूली नहीं होगी। आपने कहा है कि नरोत्तम मिश्रा अन्य आर्थिक अपराधों से भी घिरे हुए हैं। आयकर विभाग ने भी रतनपुर में जमीन खरीदी को लेकर उनसे पूछताछ की है। पिछले साल जब स्वास्थ्य विभाग के एक संचालक के घर पर आयकर का छापा पड़ा था-तब भी श्री मिश्रा की ओर शक की सुई घूमती हुई प्रदेशवासियों को स्पष्ट दिखाई दी थी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!