भोपाल। केंद्रीय राज्यमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पूर्व निज सहायक एवं ग्वालियर म्युजियम के संचालक गजराजसिंह राठौर की बुधवार सुबह सड़क हादसे में शिवपुरी जिले में दुखद मौत हो गई। हादसे में राठौर की मां की भी मृत्यु होने और पत्नी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।
राठौर सपरिवार ग्वालियर से कोटा जा रहे थे। शिवपुरी जिले के पतारा गांव के पास उनकी कार को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल राठौर की पत्नी गायत्री राठौर को उपचार के लिए भर्ती किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही सिंधिया समर्थक घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों की सहायता की। राठौर और उनकी मां के शव ग्वालियर भिजवाए जाने की व्यवस्था की जा रही है।