भोपाल। पिछले दिनों सागर में हुई अनुशासनहीनता के मामले में कार्यवाई करते हुए कांग्रेस कमेटी ने सागर के दो उद्दंड नेताओं को निष्कासित कर दिया है। सनद रहे कि सागर सम्मेलन के दौरान जमकर हंगामा हुआ था।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस मामले में चार नेताओं को कारण नोटिस जारी किया था। इसी प्रक्रिया के अंतिम चरण में आज दो कांग्रेस नेता जीवन पटेल एवं सुशील तिवारी को कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया है।