भोपाल। नए साल का जश्न मनाने भोपाल आए पाकिस्तानी कलाकारों को संस्कृति बचाओ मंच के विरोध के चलते बिना शो प्रस्तुत किए ही वापस जाना पड़ा। बीती रात यह हंगामा काफी देर तक चलता रहा। पुलिस ने प्रदर्शन को रोकने का प्रयास किया परंतु अंतत: आयोजकों ने शो रद्द कर दिया।
यह आयोजन कोशिश लेक व्यू होटल में तय किया गया था। जैसे ही पाकिस्तानी कलाकार यहां पहुंचे संस्कृति बचाओ मंच के कार्यकर्ताओं ने होटल का घेराव कर दिया एवं नारेबाजी करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की परंतु मामला गर्माता चला गया और अंतत: आयोजन रद्द कर दिया गया।
देखिए प्रदर्शन का एक वीडियो