इन्दौर। नए साल के पहले सड़क हादसे में सोमवार की रात एक इंजीनियरिंग छात्र की मौत हो गई और उसका साथी घायल हो गया। भंवरकुआं थाना प्रभारी आनंद यादव के अनुसार, कल रात साढ़े तीन बजे के लगभग यह सड़क हादसा खंडवा रोड टोल नाके के पास हुआ।
एक बाइक पर सवार दो युवकों को एक आयशर ने टक्कर मार दी, जिसमें धार के 24 वर्षीय पवन पिता मुकुन्द की मौत हो गई, जबकि उसका साथी निलेश अहिरवार घायल हो गया। जांचकर्ता के मुताबिक हादसे में मारा गया युवक पवन इंजीनियरिंग कालेज का छात्र था। दोनों दोस्त पार्टी मनाकर लौट रहे थे। टोल नाके के पास स्पीड ब्रेकर आने पर उन्होंने बाइक को धीमा किया। इसी बीच पीछे से आ रही आयशर ने उन्हें रौंद दिया।