सिपाहियों ने बटों से पीटा, बोले: स्वीकार कर तू चोर है

इन्दौर। वो भारतीय पुलिस का चुटकुला तो आपने सुना ही होगा, जिसमें पुलिसवाले एक भालू को पेड़ पर बांधकर पीटते हैं और कहते हैं स्वीकार कर तू ही शेर है। ऐसा ही कुछ इन्दौर में हुआ। यहां एक दुकान के नौकर को दो पुलिसवालों ने पकड़ा, भरे बाजार में बंदूक की बटों से पीटा और कहा कि स्वीकार कर कि तू चोर है। 

मोहनपुरा की गली नंबर 1 में बर्तन दुकान के कर्मचारी को दो सिपाही 15 मिनट तक बंदूक की बट से पीटते रहे। व्यापारियों ने उसे बचाया। जब उन्होंने सिपाहियों से पीटने की वजह पूछी तो बोले यह चोर है। जब व्यापारियों ने कहा यह दुकान का कर्मचारी है तो सिपाही चलते बने। विधायक ने आरोपी सिपाहियों परकार्रवाई की मांग की।

गुरुवार दोपहर मोहनपुरा के व्यापारी अन्नपूर्णा ट्रेडर्स पर इकट्ठा हुए। उनसे मिलने विधायक मालिनी गौड़ भी पहुंचीं। दुकान संचालक प्रेम बंसल व व्यापारियों ने उनसे शिकायत की कि दो दिन पहले पंढरीनाथ थाने के दो सिपाहियों ने बेवजह दुकान कर्मचारी संतोषसिंह को पीटा। बर्तन विक्रेता व निर्माता संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र मेहता ने बताया वे लोग थाने के रतन, आशीष, विजेंद्र और पांडे का नाम लेते हैं और भंगार के नाम पर उगाही करते हैं। विधायक ने टीआई को बुलाया और कार्रवाई की मांग की।


टीआई ने विधायक की भी नहीं सुनी


टीआई ने विधायक से कहा वे मामले की जांच कराएंगे। इस पर विधायक ने कहा टीआई साहब, इसमें जांच क्या करना। गवाह और फरियादी सब यहीं हैं। आरोपियों पर कार्रवाई करो। टीआई आश्वासन देकर चले गए।


व्यापारियों ने बचाया पुलिस के चंगुल से


संतोष गंगानगर में रहता है। उसने बताया वह भंगार का पेमेंट लेने सामने ही संजय जैन की दुकान पर गया था। वहां दो सिपाही मुझसे बोले तू चोर है। मैंने मना किया तो मारना शुरू कर दिया। संतोष को मनोज सोलंकी, रामकरण सहित अन्य  ने बचाया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!