भोपाल। जूर्नलिस्ट यूनियन आफ मध्यप्रदेश-जम्प के अध्यक्ष, हिन्दी दैनिक सांध्य शिखरवाणी के प्रधान संपादक वरिष्ठ पत्रकार श्री सुरेश शर्मा की माता जी श्रीमती नर्मदी देवी का आज हरियाणा के पैतृक गांव में लगभग सुबह पांच बजे निधन हो गया। 70 वर्षीय श्रीमती नर्मदी देवी के चार पुत्र हैं।
वे अपने पीछे नाती-पोते से भरापूरा परिवार छोड़कर गई है। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर बाद उनके पैतृक गांव में किया जाएगा। श्रीमती नर्मदी देवी के असामयिक निधन पर भोपाल के पत्रकारों, विभिन्न राजनीतिक दल के प्रमुख व समाज सेवा से जुडे लोगों ने दुख व्यक्त करते हुए परम्पिता परमेश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने तथा शोक संतप्त परिवार को इस गहन दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।