---------

कांग्रेसियों के लिए गाइड लाइन जारी

भोपाल। सागर कांड के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आने वाले सम्मेलनों में इस स्थिति का सामना न करना पड़े इसलिए गाइडलाइन जारी कर दी है। इस गाइडलाइन में निर्देश तो वही पुराने हैं, लेकिन एक बार फिर याद दिलाए गए हैं। 

प्रदेश के सभी कांग्रेसजन अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों और मूलभूत अपेक्षाओं के अनुसार काम करें और पार्टी को किसी भी प्रकार से नुकसान पहुंचाने और उसकी छवि को धूमिल करने वाले आचरण से बचें, इस उद्देश्य से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने सभी कांग्रेसजनों के लिए समान रूप से निम्नानुसार गाइड लाइन स्वीकृत कर तत्काल प्रभाव से लागू की है:-

1) कांग्रेस विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के समय पार्टी के झंडे का उपयोग करते समय झंडे पर अपना नाम, पद और क्षेत्र आदि नहीं लिखवाएंगे। पार्टी के झंडे के सम्मान को हर हालत में बनाये रखा जाएगा।

2) कांग्रेस की ओर से विभिन्न स्तरों पर आयोजित सार्वजनिक और पार्टी स्तरीय कार्यक्रमों के समय कांग्रेसजन राष्ट्रीय एवं प्रमुख प्रादेशिक नेताओं के अलावा किन्हीं अन्य नेताओं/कार्यकर्ताओं के नाम को शामिल कर नारे नहीं लगाऐंगे। इस प्रकार की नारेबाजी से पार्टी की एकजुटता को नुकसान पहुंचता है और पार्टी के भीतर गुटबाजी को बढ़ावा मिलता है, जो पार्टी के हित में नहीं है।

3) सार्वजनिक कार्यक्रमों और पार्टी के स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों और मंच-संचालक के अलावा कोई अन्य कांगे्रसजन मंच पर नहीं बैठेगा। वक्तागण उनका नाम लिया जाने पर बारी-बारी से मंच पर पहुंचेंगे और अपनी बात समाप्त होने के तुरंत बाद पूर्ववत अपना स्थान ग्रहण करेंगे। पार्टी के कार्यक्रमों के समय मंच पर अनुशासन और व्यवस्था सुनिश्चित करने की दृष्टि से यह निर्देश लागू होगा।

4) कांग्रेस पार्टी की ओर से बयान देने अथवा पार्टी की ओर से नीतिगत बात कहने/घोषणा करने के लिए कुछ नेतागण और प्रवक्ता अधिकृत हैं। उनके अलावा अन्य कांग्रेसजनों द्वारा आये दिन की जाने वाली बयानबाजी को पार्टी अनुशासनहीनता मानती है, क्योंकि इस प्रकार की अनाधिकृत बयानबाजी से कई बार भ्रम की स्थिति पैदा होती है, जनता में पार्टी के बारे में गलत संदेश जाता है और पार्टी की छवि को भारी नुकसान पहुंचता है। 

कांग्रेसजनों से अपेक्षा है कि यदि पार्टी हित का कोई महत्वपूर्ण मुद्दा वे मीडिया के जरिये उठवाना चाहते हैं कि भोपाल में मीडिया विभाग के अध्यक्ष/ मीडिया प्रभारी एवं जिलों में पार्टी के अधिकृत प्रवक्ता से संपर्क करें, जिससे कि पार्टी की रीति-नीति को ध्यान में रखकर आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

5) प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ध्यान में आया है कि ऐसे कतिपय कांग्रेसजन, जो वर्तमान में किसी पद पर नहीं हैं, वे भी पार्टी के लेटर हेड का दुरूपयोग कर संवैधानिक पदों पर आसीन व्यक्तियों और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों आदि के साथ पार्टी की ओर से पत्राचार करते हैं। यह अत्यंत आपत्तिजनक कृत्य है। भविष्य में इस प्रकार के अनाधिकृत पत्राचार को कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा और संबंधित कांग्रेसजनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी, फिर वह कांग्रेसजन चाहे कितना ही बड़ा क्यों न हो।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });