भोपाल। इन्दौर में हुए 14 वर्षीय मासूम के साथ रेप और मर्डर के मामले ने आज तूल पकड़ लिया। शनिवार को उसकी लाश मिलने के बाद आज आक्रोशित बस्तीवालों ने नईसड़क पर चक्काजाम किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया है कि वो 24 घंटे के भीतर आरोपियों को अरेस्ट कर लेंगे।
सनद रहे कि बापू गांधीनगर से 16 जनवरी को गायब हुई 14 वर्षीय नाबालिग युवती की लाश शनिवार 19 जनवरी को बाइपास के पास लावारिस पड़ी हुई मिली। बाद में उसकी शिनाख्त आरती के रूप में हुई। माना जा रहा है कि आरोपियों ने युवती को बहलाफुसलाकर अपने साथ किया और रेप के बाद मर्डर करके लाश फैंक गए।
पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को हिरासत में ले लिया है एवं पूछताछ की जा रही है।