भोपाल। जबलपुर की एक नाबालिग युवती को उत्तरप्रदेश में बेचने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को जबलपुर युवक कांग्रेस ने उठाया तब जाकर लोगों का ध्यान गया। इससे पूर्व पुलिस ने इस मामले पर कोई गौर नहीं किया था।
पीड़ित युवती ने बताया कि जबलपुर के संतोष सेन एवं मीना सेन ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसका अपहरण किया एवं उसे मथुरा, आगरा के रास्ते झांसी के पास हरपालपुर गांव ले गए। वहां उसे पचास हजार रुपए में एक व्यक्ति के हाथों बेच दिया।
कई दिनों तक उसके साथ रेप हुआ। किसी तरह मौका देखकर वो युवती वहां से भागकर वापस जबलपुर आ गई और पुलिस को इसकी सूचना दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इधर संतोष सेन एवं मीना सेन ने उसे वापस अपने साथ ले जाने की कोशिश की और पुलिस कार्रवाई न होने से वो लगातार दबाव बनाने लगे।
अंतत: युवती ने किसी तरह युवक कांग्रेस के नेताओं से संपर्क किया और अपनी कहानी सुनाई। युवक कांग्रेस ने आज युवती को अपने साथ लाकर जबलपुर थाने का घेराव किया तब कहीं जाकर मामले में प्रकरण दर्ज हो सका।