भोपाल। राजधानी में चलने वाली 150 लो फ्लोर बसों में सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों के माध्यम से बसों के भीतर की हलचल पर नजर रखी जाएगी। इसमें 40 घंटे के फुटेज का बैकअप रहेगा।
यानी लो फ्लोर बसों के भीतर कहीं कुछ गड़बड़ हुई तो तुरंत पता चल जाएगा। माता मंदिर के पास बने निगम के कंट्रोल रूम से इसकी मानीटरिंग होगी। जून तक कैमरे लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। मुख्य सचिव आर परशुराम ने शनिवार को बीआरटीएस की समीक्षा के दौरान यह बात कही। बीआरटीएस के प्रभारी इंजीनियर देवेंद्र तिवारी ने बताया कि बसों के भीतर कैमरे लगाने का काम देश में पहली बार भोपाल में होगा।