रायसेन। सहकारिता चुनाव में पहले ही कई स्थानों पर फर्जीवाड़ा और अपनों को उपकृत किए जाने के मामले सामने आ चुके लेकिन इस बार चुनाव अधिकारी को ही बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है। यह करतूत किसी नेता ने नहीं बल्कि मैनेजर ने की और 10 सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित करवा दिया।
जिले के बेगमगंज के अंतर्गत आने वाली सहकारी संस्था दिलवार के चुनाव अधिकारी आर एस बरेलिया को बंधक बना लिया गया। चुनाव अधिकारी ने कलेक्टर एसपी को लिखित शिकायत में कहा है कि प्रबंधक प्रवीण कुमार दुबे ने उसके अन्य साथियों के साथ मिलकर पड़रिया राजाधार के पास जबरदस्ती पकड़ लिया और बंधक बनाते हुए नियोजन पत्र छुड़ाकर मुझ पर दबाव डालकर फार्म पर हस्ताक्षर करवा लिए और सभी दस सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित करवा लिया गया।
कलेक्टर एसपी से की शिकायत:
चुनाव अधिकारी आर एस बरेलिया ने संस्था दिलवार के निर्वाचन को निरस्त किए जाने और पुन: निर्वाचन निष्पक्ष करवाए जाने की लिखित शिकायत कलेक्टर मोहनलाल मीना एवं एसपी शशिकांत शुक्ला से की है।