इंदौर। बीती रात अज्ञात बदमाशों ने एक 14 वर्षीय नाबालिग युवती का रेप करने के बाद हत्या कर डाली और उसका शव खुड़ैल थानांतर्गत बायपास के नजदीक व्यापारी संघ की जमीन पर फेंक दिया। पुलिस के मुताबिक सुबह 9 बजे करीब कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि देव गुराड़िया में बायपास के पास एक शव पड़ा हुआ है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने व्यापारी संघ की जमीन के पास से 14 वर्षीय बच्ची का शव बरामद किया। उसकी गर्दन पर चोट के निशान पाए गए हैं। पीएम रिपोर्ट में बताया गया है कि उसके साथ रेप भी हुआ है।
लाश की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है और न ही इन्दौर शहर के पुलिस थानों में समाचार लिखे जाने तक कोई गुमशुदगी का मामला ही दर्ज हुआ था। खुड़ैल थाना प्रभारी रणविजय सिंह भदौरिया मामले की जांच कर रहे हैं।