भोपाल। उचित मूल्य की दुकान से उचित वितरण न होने से त्रस्त किसानों ने आज दोपहर राशन की दुकान पर हमला बोल दिया और दुकान संचालक को बंधक बना लिया। बाद में पुलिस बल ने जाकर उसे मुक्त कराया।
मध्यप्रदेश में लचर सरकारी व्यवस्थाओं से त्रस्त जनता अब उबल रही है। इसका एक नमूना आज होशंगाबाद के पिपरिया इलाके में देखने को मिला। यहां खपरिया गांव की उचित मूल्य की दुकान पर दर्जन भर किसानों ने हमला बोल दिया और संचालक को बंधक बना लिया। वो कैरोसिन की मांग कर रहे थे जो उन्हें नहीं मिल रहा था। किसान सेल्स मैन का अपहरण कर उसे दूसरे गांव में ले गए।
जब यह सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने जाकर संचालक कृष्णकुमार माहेश्वरी को मुक्त कराया। बाद में कृष्णकुमार की रिपोर्ट पर रामकुमार, ललित कुमार, गौरीशंकर एवं अन्य के खिलाफ अपहरण, मारपीट, जान से मारने की धमकी इत्यादि धाराएं 365,327, 342,506, 294/34 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।