भोपाल। लड़कियों को छेड़ने के लिए लड़के क्या क्या करते हैं, इसका एक उदाहरण आज मध्यप्रदेश के धार में देखने को मिला जब पुलिस ने एक ऐसे युवक को पकड़ा जो लड़कियों क कपड़े पहनकर बाजार में घूम रहा था। उसने अपना रूप केवल इसलिए बदला ताकि वो आसानी से लड़कियों से नजदीक जा सके और किसी को शक न हो।
थाना प्रभारी अंगद सिंह राठौड ने बताया कि पप्पू नामक आरोपी युवक लड़कियों की तरह सलवार सूट पहनकर राह चलती लड़कियों के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. रविवार रात भी उसने लड़कियों के साथ छेड़खानी की थी.
लड़कियों की शिकायत के बाद पुलिस ने जब पप्पू को गिरफ्तार किया तब भी वह सलवार सूट पहना हुआ था और मुंह पर कपड़ा बांधे हुआ था. इतना ही नहीं युवक ने महिलाओं के पहनने वाले अंतर्वस्त्र भी पहने हुए थे.
राठौड ने बताया कि पप्पू आदतन अपराधी है और पूर्व में उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी हो चुका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.