भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज शिर्डी में कहा कि महिला हिंसा के खिलाफ सरकारों को सक्रिय होना होगा, लेकिन इसके साथ साथ फिल्मों में आइटम सांग और विज्ञापनों में ऐसे दृश्यों पर भी ध्यान देना होगा जो सभ्य समाज की लज्जा का कारण बनते हैं।
शिवराज सिंह ने कहा कि हम पूरी तरह से इस पक्ष में हैं कि बलात्कारियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए और इसके लिए जो जस्टिस वर्मा कमेटी का गठन हुआ है, उसमें अपना पक्ष रखने के लिए मध्यप्रदेश सरकार भी जाएगी।
उन्होंने कहा कि कड़े कानून बनाना जरूरी है, लेकिन मर्यादाओं का ध्यान भी रखना होगा।