भोपाल। प्रशासन ने आज इन्दौर के भूमाफिया रीतेश अजमेरा का अतिक्रमण जमींदोज कर दिया। अजमेरा पर 32 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। इन्दौर का यह बहुचर्चित मामला आज दिनभर चर्चा का विषय रहा।
मिल रही खबर के अनुसार रीतेश अजमेरा उर्फ चंपू ने इन्दौर के कई इलाकों में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है। इन्दौर में यह पुलक सिटी का निर्माण कर रहा था जिसका एक हिस्सा सरकारी जमीन पर था। इस मामले में रीतेश को नोटिस भी जारी किया गया था परंतु उन्होंने अपना अवैध निर्माण नहीं हटाया।
अंतत: आज प्रशासन की पीला रोबोट आया और रीतेश अजमेरा की पुलक सिटी के अतिक्रमण वाले एरिया को जमींदोज कर गया। प्रशासन ने अजमेरा पर 32 लाख रुपए का जुर्माना यथावत रखा है। बताया जाता है कि अजमेरा के खिलाफ अतिक्रमण के और भी कई मामले हैं एवं इन्दौर की स्थानीय मीडिया में श्री अजमेरा को भूमाफिया भी कहा जाता है।