भोपाल। छतरपुर में एक भाजपा नेता प्रत्याशी पति के अपहरण का प्रयास किया, हालांकि प्रत्याशी पति के साथी कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा नेता की जमकर धुनाई लगाई और अपहरण का प्रयास बिफल कर दिया। बाद में दोनों पार्टियों ने एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
मंडी चुनावों की प्रक्रिया के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता गोपी यादव ने थाना कोतवाली छतरपुर में दर्ज कराई अपनी रिपोर्ट में बताया कि जब वो अपने साथी कांग्रेस नेताओं के साथ जा रहा था कि तभी रास्ते में अचानक भाजपा नेता लक्ष्मण यादव अपने साथियों सहित आ गया और उसने गोपी यादव के अपहरण का प्रयास किया। इस दौरान उसके साथियों ने उसे बचाया।
पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता लक्ष्मण यादव, विजय अहिरवार एवं साथियों के खिलाफ धारा 324, 294 एवं 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
सनद रहे कि यह वही मामला है जिसमें भाजपा नेता लक्ष्मण यादव ने कांग्रेस नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी के भाई पर मारपीट का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। इसी मामले में गोपी यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि यह मारपीट उसे बचाने के लिए की गई थी एवं उसके अपहरण का प्रयास किया गया।