भोपाल। सागर इलाके में एक युवक को पुलिसवाले तब तक पीटते रहे जब तक की वो मर नहीं गया। पुलिसवालों ने पहले उसे थाने में मारा और जब वो गंभीर रूप से घायल हो गया तो अस्पताल में भर्ती कराकर फिर बुरी तरह पीटा। अंतत: उसकी मौत हो गई।
मध्यप्रदेश पुलिस का यह क्रूर चेहरा सागर में दिखाई दिया। सागर की गोपालगंज थाना पुलिस ने उसे एक सामान्यत गाली गलौच के मामले में गिरफ्तार किया था, लेकिन लॉकअप में पूरी रात उसकी पिटाई लगाई जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन क्रूर पुलिसवाले यहां भी आ गए और उन्होंने अस्पताल में भी उसकी पिटाई शुरू कर दी। पुलिसवाले उसे तब तक पीटते रहे जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई।
बाद में परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया, करीब एक घंटे तक चक्काजाम किया गया तब कहीं जाकर मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए, परंतु समाचार लिखे जाने तक किसी भी पुलिसकर्मी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।
इस संदर्भ में पूरी खबर पढ़ने के लिए हमारे सागर एडीशन पर विजिट करें या यहां क्लिक करें