भोपाल। यहां मिले समाचारों के मुताबिक श्योपुर में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नरेंद्रसिंह तोमर की स्वागत रैली को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। क्रुद्ध कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर रैली को करीब आधे घंटे तक रोके रखा और नारेबाजी की। बजरंग दल कार्यकर्ता पिछले दिनों हुई एक छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस की कार्रवाई से नाराज थे।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद मंगलवार को नरेंद्रसिंह तोमर के आगमन पर स्वागत रैली का आयोजन किया गया था। स्वागत रैली तलैया वाले हनुमान पहुंची ही थी कि बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां आ धमके और उन्होंने तोमर और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी। ये कार्यकर्ता एक छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस कार्रवाई से खफा थे।
उल्लेखनीय है कि चार दिन पहले शहर की एक छात्रा का शव बंजारा डेम से बरामद किया गया था। आशंका है कि उस छात्रा की हत्या कर शव डेम में फेंक दिया गया है। बजरंग कार्यकर्ताओं का आरोप है कि टीआई इस मामले को रफादफा करने में जुटे हैं और उचित कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने तोमर की रैली को रोक लिया और नारेबाजी कर पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। आधे घंटे तक हंगामा चलता रहा। बाद में पुलिस फोर्स आने के बाद और तोमर द्वारा इस मामले में उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया, तब बजरंग दल कार्यकर्ता माने।