भोपाल। मुरैना में जब सीएम का दौरा चल रहा था तभी वर्दी में दारू पीकर जमीन पर एक दारोगाजी पसर गए। जैसे ही यह खबर एसपी मुरैना को लगी उन्होंने तत्काल अधिकारियों को मौके पर भेजा। अधिकारियों ने उन्हें भर्ती कराया। बाद में पता चला जनाब तो बर्खास्त हैं।
खाकी वर्दी, कंधे पर लगे थ्री स्टार। नेमप्लेट पर लिखा एनके शर्मा, बगल में पिस्टल की डोरी लटक रही थी। लाल जूते, लाल बैल्ट में कसे ये नकली इंस्पेक्टर गुरुवार को शराब के ठेके के पास पसर गए। एसपी जयदेवन ए को सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इंस्पेक्टर को अस्पताल ले गई।
गुरुवार को नेहरू पार्क के पास डगमगाते कदमों से चलते पुलिस इंस्पेक्टर को देखकर लोग सोच रहे थे कि दिन में पीकर इस तरह ये कौन घूम रहा है। पेट्रोल पंप के पास से निकले इंस्पेक्टर साहब शराब ठेके तक पहुंचते-पहुंचते इस लायक नहीं रहे कि अपने कदमों पर खड़े रह सके। फिर वह वहीं निढाल होकर जमीन पसर पड़े।
उनका चश्मा टूट गया और हाथ में पकड़ी फाइल के कागजात वहीं बिखर गए। इस बारे में एसपी को सूचना देने पर उन्होंने तत्काल पुलिस भिजवाई। पुलिस ने देखा कि एएसआई की वर्दी में डोरी तो लगी है, लेकिन पिस्टल नहीं है। पुलिस इस व्यक्ति को अस्पताल ले गई।
बाद में पता चला कि पुलिस महकमे को शर्मसार कर रहे ये साहब, पहले हवलदार थे जो बाद में एएसआई हो गए। उसके बाद किसी मामले में बर्खास्त होकर, आजकल मुरैना में वर्दी पर तीन-तीन सितारे लगाए घूम रहे हैं। हाथ में फाइल लिए शायद सीएम के मिलने आए थे, लेकिन जब मुलाकात न हो सकी तो गम में इस कदर शराब पी कि संभल ही नहीं सके।