भोपाल। महिला सुरक्षा के लिए मध्यप्रदेश में एक बड़ी योजना बनाई जा रही है। मध्यप्रदेश शासन के कुशल अधिकारी इस योजना को तैयार करने में जुटे हुए और शीघ्र ही यह सबके सामने होगी। यह महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की चिंता को ध्यान में रखते हुए बनाई जा रही है।
मध्यप्रदेश के मुख्यसचिव आर परशुराम ने बताया कि इस योजना को लेकर सीएम बहुत गंभीर हैं और इसके लिए तेजी से काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि महिला हेल्पलाइन की शुरुआत की जा चुकी है और अब पूरे प्रदेश में महिला हिंसा से संबंधित कोई भी मामला हो, हम सीधे उसे सहायता उपलब्ध कराएंगे।
उन्होंने महिला हेल्पलाइन का कन्ट्रोलरूम भोपाल में स्थापित किया है और सूचना मिलते ही कन्ट्रोल रूम सीधे संबंधित थाने को सूचना देगा। सूचना मिलने ही थाना पुलिस बल मौके पर जाकर महिला को मदद उपलब्ध कराएगा। उन्होंने बताया कि महिला हिंसा के विरुद्ध कार्रवाई को प्रमुखता से किया जाएगा।