भोपाल। मध्यप्रदेश में भाजपा की नई टीम तैयार हो गई है। इस टीम पर सीएम शिवराज सिंह की मोहर भी लग गई है, अब केवल कुछ नामों पर चर्चा शेष है जो आज पूरी हो जाएगी, परंतु इसकी घोषणा कब होगी, यह गडकरी की चुनाव तारीख पर तय करेगा।
बहुप्रतीक्षित नरेन्द्र तोमर की टीम अब शीघ्र ही सामने आने वाली है। नरेन्द्र सिंह तोमर ने इस मामले में सीएम शिवराज सिंह से बातचीत की और उनका ग्रीन सिग्नल ले लिया है। इन दिनों खतरे में चल रहे संगठन महामंत्री अरविंद सिंह मेनन ने भी इस सूची पर सहमति दर्ज करा दी है।
इसके अलावा सीएम शिवराज सिंह के राजगुरू सुंदरलाल पटवा, आचार्य कैलाश जोशी एवं अतिथि प्राचार्य कैलाश सारंग की एनओसी भी प्राप्त की जा चुकी है। अब केवल आरएसएस के उन पदाधिकारियों के ग्रीन सिग्नेचर शेष रह गए हैं जो आरएसएस की ओर से भाजपा में उच्चायुक्त की भूमिका निभाते हैं। माना जा रहा है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान की सील के बाद इस सूची को बदला नहीं जाएगा। यदि किसी एकाध नाम पर कोई असहमति हुई भी तो वो आज शनिवार को ही दुरुस्त कर ली जाएगी।
लेकिन इस नई कार्यकारिणी की घोषणा रविवार को होगी, यह तय नहीं है। इसकी तिथि का निर्धारण भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी की पुन:ताजपोशी पर टिका हुआ है। यदि राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनाव तारीख इसी सप्ताह में आ गई तो कार्यकारिणी की घोषणा टल जाएगी, लेकिन यदि गडकरी का चुनाव अगले हफ्ते नहीं हुआ तो मध्यप्रदेश की कार्यकारिणी की घोषणा रविवार या सोमवार को होने की संभावना है।