भोपाल। कांग्रेस के प्रवक्ता एवं टीम सोनिया गांधी के सदस्य सत्यव्रत चतुर्वेदी के भाई आलोक चतुर्वेदी के खिलाफ युवा मोर्चा के नेताओं के साथ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। यह विवाद मंडी चुनाव को लेकर हुआ था।
सूचना मिल रही है कि मंडी चुनाव के दौरान प्रत्याशी गोपी यादव को अपने पक्ष में करने को लेकर युवा मोर्चा नेता लक्ष्मण यादव एवं सत्यव्रत चतुर्वेदी के भाई आलोक चतुर्वेदी बीच विवाद हो गया। लक्ष्मण यादव ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि सत्यव्रत चतुर्वेदी के भाई आलोक चतुर्वेदी ने उन पर हमला किया और मारपीट की।
पुलिस ने लक्ष्मण यादव की रिपोर्ट पर आलोक चतुर्वेदी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।