भोपाल। नार्थ टीटी नगर इलाके में गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता के सरकारी आवास से महज सौ फीट दूर आठ साल की बच्ची काजल की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या के मामले में डीजीपी नंदन दुबे ने हत्यारे पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित कर दिया है। संदेह जताया जा रहा है कि यह हत्या किसी आटोचालक ने की है।
काजल रविवार रात अपनी मां के साथ टीटी नगर दशहरा मैदान गई थी, इसके बाद वह लापता हो गई थी। सोमवार दोपहर उसकी क्षत-विक्षत लाश गृहमंत्री के बंगले से कुछ दूरी पर झाडिय़ों में मिली। उसके शरीर को कुत्ते नोच चुके थे और एक पैर नहीं था। बच्ची के साथ ज्यादती की आशंका व्यक्त की जा रही है, लेकिन फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
डीजीपी नंदन दुबे ने आरोपी का सुराग देने वाले को एक लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है। सफाई कर्मी नरेंद्र धूरिया अपनी पत्नी सपना के साथ श्यामला हिल्स पर एनआईटीटीटीआर के पास रहते हैं। उनकी 8 वर्षीय बेटी काजल और चार साल का बेटा चुन्नू रोज शाम को अपनी मां के साथ दशहरा मैदान टहलने जाते थे।
सपना ने बताया कि रविवार शाम भी दोनों उसके साथ गए थे। इसके बाद रोज की तरह काजल अपने भाई को लेकर भोपाल मेले में घूमने चली गई। रात करीब आठ बजे चुन्नू सुलभ कॉम्प्लेक्स लौट आया, लेकिन काजल उसके साथ नहीं थी। बेटी के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन वह नहीं मिली। आखिरकार रात करीब 11 बजे टीटी नगर थाने पहुंचकर उन्होंने काजल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
सोमवार दोपहर करीब दो बजे नार्थ टीटी नगर के सटे जी-टाइप क्वार्टर के मलबे के पास से गुजर रहे एक राहगीर ने एक कुत्ते के मुंह में बच्चे का पैर देखा। इसकी सूचना उसने फौरन पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाश की तो झाडिय़ों में काजल की क्षत-विक्षत लाश मिली।
काजल की ताई उमा ने बताया कि टीटी नगर पुलिस ने बच्ची की तलाश करने के बजाए उल्टे उन्हें ही कह दिया कि वे रिश्तेदारों के घर पता लगा लें। बच्ची की तलाश में उमा अपने देवर नरेंद्र के साथ रिश्तेदारों के घर पहुंचकर काजल का पता लगा रही थी। जब उनके एक पड़ोसी ने उमा के मोबाइल फोन पर कॉल किया तो वे दोनों मंडीदीप में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार के घर से मायूस होकर लौट रहे थे। फोन पर उन्हें पता चला कि काजल की बेरहमी से हत्या कर दी गई है।
बच्ची की लाश मिलने की सूचना पुलिस ने सपना को भी दी। मौके पर पहुंची सपना ने बेटी की पीले रंग की फ्रॉक और हाथों में लाल कंगन देखते ही उसे पहचान लिया। बेटी का यह हाल देखकर वह भी सहम गई। आरोपी ने उसका सिर कुचलकर पत्थर पास ही में फेंक दिया था।
राजधानी में हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद पूरा का पूरा पुलिस महकमा हत्यारे की तलाश में जुट गया है। इलाके में भारी सुरक्षाबल तैनात कर दिया गया है, परंतु समाचार लिखे जाने तक पुलिस को हत्यारे का कोई सुराग नहीं मिला था।