भोपाल। राजधानी के 10 नंबर मार्केट स्थित हरेकृष्णा कॉम्पलेक्स में बीती रात लगी भयंकर आग में 30 दुकानें पूरी तरह से स्वाहा हो गईं। इस घटना में करीब 5 करोड़ का नुक्सान का अनुमान है। आग का कारण शार्टसर्किट माना जा रहा है और इसी के चलते व्यापारी खासे नाराज हैं।
बीती रात अचानक लगी हरेकृष्णा कॉम्पलेक्स में आग तेजी से फैलती चली गई। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाए गए। इस घटना में दमकलों के कुछ कर्मचारी सहित सीएसपी भदौरिया भी चोटिल हुए परंतु एक मासूम की जान बचाने में सफल रहे।
पूरे घटनाक्रम में किसी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है, परंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि 30 दुकानों में कुल 5 करोड़ का नुक्सान हुआ है। व्यापारी इस नुक्सान के बाद खासे आक्रोशित हैं एवं आगामी रणनीति बना रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आग के कारणों का अभी खुलासा नहीं किया गया है परंतु माना जा रहा है कि आग शार्टसर्किट से लगी होगी।