भोपाल। कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि 18 फरवरी,13 सोमवार को प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक और दोपहर साढ़े तीन बजे से साढ़े चार बजे तक भोज एडवेंचर फेस्ट के तहत कलियासोत डेम पर स्काई डाइविंग का आयोजन किया जायेगा।
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने बताया कि स्काई डाईवर राम मनोहर सिंह सेंगर इस साहसिक स्पोर्ट खेल का प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर विश्व विख्यात गोल्फर ज्योति सिंह रन्धावा स्काई डाईविंग करेंगे। इस एडवेंचर जम्प में एयरक्राफ्ट शेषना-172 भाग ले रहा है जिसमें विश्व विख्यात डाईवर अजय शर्मा, राजेश कुमार श्यामलाल सराठे, नरेन्द्र सिंह सेंगर, कु. सिमरन सेंगर और कु. अंकिता भी भाग ले रही हैं।
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने बताया कि एयर क्राफ्ट शेषना की ऊंचाई दस हजार फीट से भी अधिक होगी। स्काई डाईवर जम्प करते समय 450 मील प्रति घंटा की रफ्तार से हवा में लहराते हुए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नीचे कूदेंगे। जमीनी नियंत्रण में स्काई डाईवर एस.एल.सराठे, अनिल कुमार त्रिपाठी और इंडियन स्काई डाईविंग एवं पैरासूटिंग एसोसिएशन के सदस्य भी मौजूद रहेंगे।