भोपाल। जनसंघ के समय के पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद नारायण प्रसाद गुप्ता के असामयिक निधन होने के कारण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर और प्रदेश संगठन महामंत्री ने चर्चा कर यह निर्णय लिया कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शनिवार 9 फरवरी के बजाय 10 फरवरी रविवार को होगी।
बैठक प्रातः 10.30 बजे प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल उपाध्याय परिसर, भोपाल में होगी। एक-दिवसीय बैठक का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश संगठन प्रभारी अनंत कुमार करेंगे। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर करेंगे। बैठक का समापन 10 फरवरी को रात्री 8 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे।