भोपाल। शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) के तहत भोपाल जिले के करीब 1200 प्राइवेट स्कूलों में खाली 9 हजार सीटों पर गरीब बच्चों को एडमिशन होगा। इसके लिए जिले के प्राइवेट स्कूलों में 8 फरवरी तक आवेदन किए जा सकेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) सीएम उपाध्याय ने बताया कि प्राइवेट स्कूलों की प्रारंभिक कक्षा में 25 फीसदी गरीब व वंचित वर्ग के बच्चों को एडमिशन दिया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार जिन स्कूलों में सीटों के मुकाबले ज्यादा आवेदन पहुंच जाएंगे, उनमें स्कूलों में लॉटरी सिस्टम के माध्यम से एडमिशन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। यह लॉटरी 15 फरवरी को सुबह 11 बजे से शिक्षा विभाग के पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में होगी।