रतलाम । कोलकाता के लेदर पर्स विक्रेता ने रविवार को रतलाम के तीन युवकों पर 1 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। उसके साथ यह धोखाधड़ी कुवैत में हुई।
उक्त व्यापारी ने पत्रकारों को बताया कि मुख्य आरोपी अपने साले के पासपोर्ट पर कुवैत गया था। उसने शिकायत के बाद भी पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। कोलकाता निवासी तबरेज एहमद पिता स्व. मोहम्मद इस्लाम अंसारी ने यहां पत्रकारों को बताया कि रतलाम के दानीपुरा निवासी अशफाक, उसके भाई इस्हाक व रज्जाक पिता मुश्ताक खान ने फरवरी 2012 में सऊदी अरब में 1 करोड़ 10 लाख का सामान मंगवाया था।
मगर अभी तक उक्त राशि उसे नहीं दी। तरबेज ने बताया कि अशफाक बदनावर निवासी अपने साले अयूब खान के पासपोर्ट पर अपना फोटो चस्पा कर फर्जी तरीके से कुवैत गया था। इसकी शिकायत उसने 28 जनवरी को एएसपी तिलकसिंह से की थी, लेकिन पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया।