भोपाल। हज-2013 में प्रदेश के मुस्लिम डॉक्टर्स और पैरा-मेडिकल स्टाफ तथा मुस्लिम असिस्टेंट ऑफिसर एंड हज असिस्टेंट को प्रतिनियुक्ति पर सऊदी अरब भेजे जाने के लिए विदेश मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा विधिवत आवेदन-पत्र आमंत्रित करवाये गये हैं। आवेदन-पत्र विदेश मंत्रालय तथा हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
अध्यक्ष स्टेट हज कमेटी डॉ. सनवर पटेल के अनुसार आवेदन विदेश मंत्रालय, भारत सरकार की वेबसाइट http://www.mea.gov.in/ तथा हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट http://www.hajcommittee.com/ पर उपलब्ध है। ऐसे इच्छुक आवेदक आवेदन करना चाहते हैं। वे वेबसाइट से आवेदन फार्म तथा निर्देश डाउनलोड कर उसका उपयोग कर सकते हैं। आवेदक को विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार आवेदन करना होगा।