भोपाल। यदि ग्वालियर के ग्रामीण इलाके मुरार में पदस्थ डॉ एके दुबे की मानें तो पिछले 27 महीनों में इस इलाके में किसी की हड्डी नहीं टूटी। कोई मरीज गंभीर बीमार नहीं हुआ। यहां तो रामराज्य स्थापित हो गया। सब के सब स्वस्थ हैं। अपर संचालक ने ऐसा रिकार्ड बनाने वाले डॉक्टर का ही सस्पेंड कर दिया।
मामला ग्वालियर शहर में आने वाले मुरार जिला हॉस्पिटल के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. एके दुबे का है। 14 फरवरी को सिविल सर्जन ने भोपाल मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी कि डॉक्टर एके दुबे ने पिछले 27 महीनों में न तो किसी मरीज को भर्ती किया और न ही किसी का आपरेशन किया।
इस असंभव को संभव कर दिखाने वाले डॉक्टर को अपर संचालक स्वास्थ्य शैलबाला ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। इस दौरान उनका हेडक्वार्टर दतिया सीएमएचओ आफिस रहेगा।