भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधि एवं मानव अधिकार विभाग के अध्यक्ष विजय चौधरी ने बताया है कि प्रदेशाध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने जिला स्तर पर विभाग की गतिविधियों के संचालन के लिए 33 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की है।
श्री भूरिया ने नव नियुक्त जिला अध्यक्षों से कहा है कि पार्टी के विधि एवं मानव अधिकार विभाग के दायित्व आम लोगों से सीधे जुड़े हुए हैं। वे जिला स्तर पर सक्रिय होकर पीडि़त लोगों की मदद करके अपनी भूमिका को निभा सकते हैं।
कांग्रेस के विधि एवं मानव अधिकार विभाग में जिन जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है, वे हैं-राघवेन्द्र समाधिया-दतिया, पारस जैन-होशंगाबाद, अजय ताम्रकार-नरसिंहपुर, सत्येन्द्र चिनपुरिया-कटनी, आर.सी. परिहार-उज्जैन, जाकिर हुसैन-बड़वानी, राजेश पाराशर-हरदा, अनिल दुबे-सीहोर, विशालसिंह ठाकुर-रायसेन, वरूण सूद-गुना, सुदामा यादव-भोपाल, चंद्रकांत पटेल-अनूपपुर, जे.पी. अग्रवाल-राजगढ़, योगेन्द्रसिंह भदोरिया-श्योपुर, कांतिलाल राठौर-मंदसौर, दीपक गहलोद-नीमच, भरत पाठक-सागर, प्रतापसिंह-ग्वालियर, शिवदयाल बडे़निया-सागर ग्रामीण, सुधीर कुमार भट्ट-शाजापुर, मोहम्मद जकी-छतरपुर, सुरेश चैधरी-देवास, अरूणाचलम मुदलियार-खंडवा, नरेश गर्ग-सतना, पुष्पराजसिंह-उमरिया, वीरेन्द्र मोदी-झाबुआ, पुरूषोत्तम लाल-मंडला, सुशील कुमार तिवारी-रीवा, लोकेश मेहता-इंदौर, सुनील जैन-रतलाम, सुखराम पंडागरे-बैतूल, राजकुमार बंसल-मुरैना, चरनजीतसिंह वाधवा-दमोह।